युगों का दौर

Question
CBSEENHN8001556

‘कालिदास’ कौन थे? उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का विवेचन कीजिए।

Solution

कहा जाता है कि कालिदास गुप्त वंश के चंद्रगुप्त (द्वितीय) विक्रमादित्य के नौ रत्नों में से एक थे। उन्होंने अपनी रचनाओं में प्रेम व प्रकृति चित्रण का सुंदर वर्णन किया। उनकी प्रमुख कृति थी ‘शकुंतला’ जिसका जर्मन, फ़्रेंच, डेनिश और इटालियन में अनुवाद भी हुआ। इनकी एक अन्य प्रसिद्ध रचना है ‘मेघदूत’ जिसमें एक प्रेमी अपनी प्रेयसी को बादल द्वारा संदेश भेजता है।

Sponsor Area