Sponsor Area

युगों का दौर

Question
CBSEENHN8001531

भारत में समन्वय की भावना किन-किन क्षेत्रों में हुई?

Solution
भारतीय संस्कृति में व्यक्ति के बाहरी व भीतरी जीवन के समन्वय के साथ-साथ प्रकृति के साथ भी उसका समन्वय दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त बाहरी जातियाँ जो भारत में आई उनके विशेष तत्त्वों के साथ भी समन्वय कर उन्हें आत्मसात भी किया गया।