Question
‘हिंदू धर्म‘ का उद्भव कैसे हुआ?
Solution
भारत में पहले से मौजूद आदिवासियों के साथ नए आने वाले आर्य घुल-मिल कर एक हो गए। इस नई स्थिति के अनुरूप ‘वैदिक धर्म‘ में सेशोधन किया गया जिससे एक उदार और व्यापक धर्म का उद्गम हुआ. जिसे ‘हिंदू धर्म‘ का नाम दिया गया।