युगों का दौर

Question
CBSEENHN8001534

भारतीय गाँवों की क्या विशेषता रही है?

Solution

भारत में कितनी ही शासन व्यवस्था बदलती रही लेकिन भारतीय गाँवों ने अपने अस्तित्व को कायम रखा। निरंकुश राजा भले ही गाँवों में ऊपरी सतह से हलचल करते रहे लेकिन आंतरिक सुदृढ़स्वरूप को हिलाने में सफल न हो सके। तभी तो आज वर्तमान में भी गाँवों की अपनी महत्वता है।

Sponsor Area