सिंधु घाटी सभ्यता

Question
CBSEENHN8001521

 भारतीय इतिहास की कई तिथियाँ निश्चित क्यों नहीं हैं? इनकी स्पष्टता हेतु किन-किन का सहारा लेना पड़ता है?

Solution

भारतीय इतिहासकारों ने यूनानियों, चीनियों और अरबवासियों की भाँति तिथियाँ निश्चित कर कालक्रम अनुसार इतिहास को नहीं लिखा इसीलिए भारतीय इतिहास को समझने के लिए तिथियों की समस्या आती है। इनकी स्पष्टता हेतु इतिहास के समकालीन अभिलेखों, शिलालेखों, कलाकृतियों, इमारतों के अवशेषों, सिक्कों, सेस्कृत साहित्य एवं विदेशी यात्रियों के सफ़रनामों का सहारा लेना पड़ता है।

Sponsor Area