सिंधु घाटी सभ्यता

Question
CBSEENHN8001482

भारतीय आर्यों के व्यक्तिवाद का क्या परिणाम निकला?

Solution
रतीय आर्यों के व्यक्तिवाद का यह परिणाम निकला कि लोग आत्मकेंद्रित हो गए। उन्हें सामाजिक पक्ष की कोई चिंता न रही। वे समाज के प्रति अपना कोई कर्तव्य न समझते थे। इसी कारण व्यक्तिवाद, अलगाववाद और ऊँच-नीच पर आधारित जातिवाद बढ़ता चला गया।