Question
उपनिषदों की प्रार्थना में क्या कामना की गई है?
Solution
उपनिषदों की प्रार्थना में यह कामना की गई है कि हे ईश्वर मुझे ‘असत् से सत् अर्थात् अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले चल, अंधकार से मुझे प्रकाश की ओर ले चल, मृत्यु से अमरत्व की और ले चल।’
इस कामना से यह कह सकते हैं कि निराकार ईश्वर को सेबोधित किया गया कि मनुष्य की जीवन की सही सह की ओर बढ़ाए।