नयी समस्याएँ

Question
CBSEENHN8001769

अंग्रेज़ों के हाथ में भारतीय सत्ता कैसे आ गई?

Solution

सर्वप्रथम क्लाइव ने सन् 1757 में बंगाल का प्लासी का युद्ध जीत लिया, जिससे पूरा बंगाल और बिहार अंग्रेज़ों के हाथ आ गए। दक्षिण में फ्रांसीसियों से युद्ध कर के वे जीत गए। 1799 में मैसूर कै टीपू सुल्तान को अंग्रेज़ों ने पराजित किया।

तत्पश्चात् मराठा सरदारों के मध्य वैर भाव होने के कारण उन्हैं एक-एक करके हराया। सन् 1804 में अंग्रेज़ मराठों से बुरी तरह हार भी गए लेकिन सन् 1818 तक आते-आते पूरी शक्ति सँभाल बैठे। कुछ भारत को तो अंग्रेज़ों ने जीत लिया था व कुछ शासक उनके अधीन हो गए थे।