Question
नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
घर में तूफ़ान उठ खड़ा हुआ। ऐसा लगता था जैसे सारे घर में मुर्गियाँ, भेडें, टूटे हुए तसले, बालटियाँ, कटोरे और बच्चे थे। बच्चे बाहर किए गए। मुर्गियाँ बाग में हँकाई गई। मातम-सा मनाती तरकारी वाली के आँसू पोंछे गए और अम्मा आगरा जाने के लिए सामान बाँधने लगीं।
“या तो बच्चा-राज कायम कर लो या मुझे ही रख लो। नहीं तो मैं चली मायके,” अम्मा ने चुनौती दे दी।
तरकारी वाली मातम क्यों मना रही थी?
- मुर्गियों ने उसकी तरकारी खा ली थी।
- भेड़ों ने उसकी तरकारी बिगाड़ दी थी।
- बच्चों ने सारी तरकारी काट डाली थी।
- उसे तरकारी के पैसे नहीं मिले थे।
Solution
B.
भेड़ों ने उसकी तरकारी बिगाड़ दी थी।