Question
निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
हम लोग अब एक ऐसे स्थान पर पहुँचे जहाँ पृथ्वी का गर्भ रह-रहकर हिल रहा था। एक बड़े ज़ोर का धड़ाका हुआ। हम बड़ी तेजी से बाहर फेंक दिए गए। हम ऊँचे आकाश में उड़ चले। इस दुर्घटना से हम चौंक पड़े थे। पीछे देखने से ज्ञात हुआ कि पृथ्वी फट गई है और उसमें धुआँ, रेत, पिघली धातुएँ तथा लपटें निकल रही ईं। यह दृश्य बड़ा ही शानदार था और इसे देखने की हमें बार-बार इच्छा होने लगी।
‘हम लोग’ शब्द किनके लिए प्रयुक्त है?
-
बूँद के लिए
-
अनेक बूँदों के लिए
-
बूँद व उसके भाई बाँधवों के लिए
-
बूँद व उसके साथ की धूल-मिट्टी के लिए
Solution
C.
बूँद व उसके भाई बाँधवों के लिए