Question
निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
मैं अपने दूसरे भाइयों के पीछे-पीछे चट्टान में घुस गई। कई वर्षों में कई मील मोटी चट्टान में घुसकर हम पृथ्वी के भीतर एक खोखले स्थान में निकले और एक स्थान पर इकट्ठा होकर हम लोगों ने सोचा कि क्या करना चाहिए। कुछ की सम्मति में वहीं पड़ा रहना ठीक था। परंतु हममें कुछ उत्साही युवा भी थे। वे एक स्वर में बोले - हम खोज करेंगे, पृथ्वी के हृदय में घूम-घूम कर देखेंगे कि भीतर क्या छिपा हुआ है।
युवा बूँदों ने क्या निर्णय लिया?
-
आकाश की ओर बढ़ेंगे
-
धरती में घूम-घूम कर देखेंगे कि उसमें क्या है?
-
नई-नई मछलियों की खोज करेंगे।
-
किसी प्रकार यहाँ से निकलेंगे।
Solution
B.
धरती में घूम-घूम कर देखेंगे कि उसमें क्या है?