Question
निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
जो पेड़ तुम देखते हो न ! वह ऊपर ही इतना बड़ा नहीं है, पृथ्वी में भी लगभग इतना ही बड़ा है। उसकी बड़ी जड़े, छोटी जड़ें और जड़ों के रोएँ हैं। वे रोएँ बड़े निर्दयी होते हैं। मुझ जैसे असंख्य जल-कणों को वे बलपूर्वक पृथ्वी में से खींच लेते हैं। कुछ को तो पेड़ एकदम खा जाते हैं और अधिकांश का सब कुछ छीनकर उन्हें बाहर निकाल देते हैं।
पेड़ के रोएँ क्या करते हैं?
-
पेड़ के रोएँ बूँदों को बलपूर्वक पृथ्वी में से खींच लेते हैं।
-
पेड़ के रोएँ बूँद का अस्तित्व मिटा देते हैं।
-
पेड़ के रोएँ बूँद को इस प्रकार दबोच लेते है कि बूँद उनके शिकंजे से निकल नहीं पाती।
-
इनमें से कोई नहीं।
Solution
A.
पेड़ के रोएँ बूँदों को बलपूर्वक पृथ्वी में से खींच लेते हैं।