Question
ज्वालामुखी के फटने का दृश्य किस प्रकार दर्शाया गया है?
Solution
बूँद ने लेखक को अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि वह पृथ्वी के भीतर एक ऐसे स्थान पर पहुँची जो रह-रह कर हिल रहा था। जिसमें एक दम से बड़ी जोर से धड़ाका हुआ और धरती फट गई। उसमें से घुआँ, रेत, पिघली धातुएँ तथा लपटें निकलने लगीं।