Question
निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
भीड़ में प्रधान पात्र एक अंग्रेज़ है जो नखशिख से भीगा हुआ है और जो अपने एक पैर को हाथ से सहलाता हुआ दूसरे पैर पर नाच रहा है। उसी के पास अपराधी लोटे को भी देखकर लाला झाऊलाल जी ने फौरन दो और दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया।
लाला झाऊलाल के आँगन में एकत्रित भीड़ का प्रधान कौन था?
-
सरपंच
-
अंग्रेज़
-
उनकी पत्नी
-
दुकानदार
Solution
B.
अंग्रेज़