Question
नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
गवरइया ने फिर से टोपी पहन ली और उड़-उड़कर कहने लगी, “यह राजा तो डरपोक है। निरा डरपोक! मुझसे डर गया। तभी तो इसने मेरी टोपी लौटा दी।”
“कौन इस मुँहफट के मुँह लगे? क्यों मंत्री जी!” कहकर राजा ने अपनी टोपी कसकर पकड़ ली।
राजा ने गवरइया से घबराकर क्या कहा?
-
इसे यहाँ से भगाओ।
-
इसे गोली से उड़ा दो।
-
इसे पिंजरे में बंद कर दो।
-
इसकी टोपी वापिस कर दो।
Solution
D.
इसकी टोपी वापिस कर दो।