Question
नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक सिपाही ने गुलेल मारकर गवरइया की टोपी नीचे गिरा दी. तो दूसरे सिपाही ने झट वह टोपी लपक ली और राजा के सामने पेश कर दिया। राजा टोपी को पैरों से मसलने ही जा रहा था कि उसकी खूबसूरती देखकर दंग रह गया। कारीगरी के इस नायाब नमूने को देखकर वह जड़ हो गया-”मेरे राज में मेरे सिवा इतनी खूबसूरत टोपी दूसरे के पास कैसे पहुँची!” सोचते हुए राजा उसे उलट-पुलटकर देखने लगा।
सिपाही ने गवरइया की टोपी क्यों गिराई?
-
क्योंकि वह टोपी पहनकर राजा को चिढ़ा रही थी।
-
क्योंकि उसकी टोपी राजा की टोपी से सुंदर थी।
-
क्योंकि सिपाही को गवरइया के टोपी पहनने पर हैरानी थी।
-
केवल मन बहलाने हेतु
Solution
A.
क्योंकि वह टोपी पहनकर राजा को चिढ़ा रही थी।