अकबरी लोटा

Question
CBSEENHN8000982

निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
पत्नी ने एक दिन एकाएक ढाई सौ रुपये की माँग पेश की, तब उनका जी एक बार ज़ोर से सनसनाया और फिर बैठ गया। उनकी यह दशा देखकर पत्नी ने कहा-”डरिए मत, आप देने में असमर्थ हों तो मैं अपनै भाई से माँग लूँ?”
लाला झाऊलाल तिलमिला उठे। उन्होंने रोब के साथ कहा-”अजी हटो, ढाई सौ रुपये के लिए भाई से भीख माँगोगी, मुझसे ले लेना।”

पत्नी ने माँग के साथ ही क्या तर्क दिया?
  • यदि आप देने में असमर्थ हैं तो मत दीजिए।
  • यदि आप देने में असमर्थ हैं तो मैं अपने भाई से माँग लूँ।
  • यदि आप देने में असमर्थ हैं तो पिताजी से ले लूँ।
  • यदि आप अब देने में असमर्थ हैं तो अगले सप्ताह दे देना।

Solution

B.

यदि आप देने में असमर्थ हैं तो मैं अपने भाई से माँग लूँ।

Some More Questions From अकबरी लोटा Chapter

अंग्रेज़ के सामने बिलवासी जी ने झाऊलाल को पहचानने तक से क्यों इनकार कर दिया था? आपके विचार से बिलवासी जी ऐसा अजीब व्यवहार क्यों कर रहे थे? स्पष्ट कीजिए।

बिलवासी जी ने रुपयों का प्रबंध कहाँ से किया था? लिखिए।

आपके विचार से अंग्रेज़ ने यह पुराना लोटा क्यों खरीद लिया? आपस में चर्चा करके वास्तविक कारण की खोज कीजिए और लिखिए।

“इस भेद को मेरे सिवाए मेरा ईश्वर ही जानता है। आप उसी से पूछ लीजिए। मैं नहीं बताऊँगा।”
बिलवासी जी ने यह बात किससे और क्यों कही? लिखिए।

“उस दिन रात्रि में बिलवासी जी को देर तक नींद नहीं आई।”
समस्या झाऊलाल की थी और नींद बिलवासी की उड़ी तो क्यों? लिखिए।

“लेकिन मुझे इसी जिंदगी में चाहिए।”
“अजी इसी सप्ताह में ले लेना।”
“सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से है या सात वर्ष से?”
झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच की इस बातचीत से क्या पता चलता है? लिखिए।

अंग्रेज़ लोटा न खरीदता?

यदि अंग्रेज़ पुलिस को बुला लेता?

जब बिलवासी अपनी पत्नी के गले से चाबी निकाल रहे थे, तभी उनकी पत्नी जाग जाती?

“अपने वेग में उल्का को लजाता हुआ वह आँखों से ओझल हो गया।”
उल्का क्या होती है? उल्का और ग्रहों में कौन-कौन सी समानताएँ और अंतर होते हैं?