निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- पत्नी ने एक दिन एकाएक ढाई सौ रुपये की माँग पेश की, तब उनका जी एक बार ज़ोर से सनसनाया और फिर बैठ गया। उनकी यह दशा देखकर पत्नी ने कहा-”डरिए मत, आप देने में असमर्थ हों तो मैं अपनै भाई से माँग लूँ?” लाला झाऊलाल तिलमिला उठे। उन्होंने रोब के साथ कहा-”अजी हटो, ढाई सौ रुपये के लिए भाई से भीख माँगोगी, मुझसे ले लेना।”
पत्नी ने माँग के साथ ही क्या तर्क दिया?
यदि आप देने में असमर्थ हैं तो मत दीजिए।
यदि आप देने में असमर्थ हैं तो मैं अपने भाई से माँग लूँ।
यदि आप देने में असमर्थ हैं तो पिताजी से ले लूँ।
यदि आप अब देने में असमर्थ हैं तो अगले सप्ताह दे देना।
Solution
Multi-choise Question
B.
यदि आप देने में असमर्थ हैं तो मैं अपने भाई से माँग लूँ।