Question
जहाँगीरी अंडा क्या है? कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
Solution
'जहाँगीरी अंडा’ भी अकबरी लोटे की तरह अंग्रेज़ को मूर्ख बनाकर ठगने की एक घटना पर आधारित है। जिस तरह पं. बिलवासी मिश्र एक अंग्रेज़ को एक साधारण व अनचाहा लोटा पाँच सौ रुपए में उसे ‘अकबरी लोटा’ बताकर बेच देते है उसी प्रकार अंग्रेज डगलस भी लूटा गया होगा। कहानी के अनुसार नूरजहाँ से जब जहाँगीर ने पूछा कि उसने एक कबूतर कैसे उड़ा दिया तो उसने दूसरा कबूतर उड़ाकर कहा कि ‘ऐसे’। उसके यह कहने पर वे उस पर मुग्ध हाे गया। उन्हें लगा कि कबूतर के कारण ही उन्हें नूरजहाँ से प्रेम हुआ है। उन्होंने कबूतर पर प्रसन्न होकर उसके एक अंडे को काँच की हांडी में सुरक्षित रख दिया। बाद में वही अंडा ‘जहाँगीरी अंडे’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ।