Question
सुदामा ने कभी श्रीकृष्ण को दया का सागर कहा है, कभी उनके प्रति खीझ का भाव प्रकट किया है। इन विभिन्न प्रतिक्रियाओं के पीछे क्या कारण था?
Solution
मनुष्य के स्वभाव में समयानुसार परिवर्तन होते है। आशा पूरी होने पर व्यक्ति दूसरे को साधुवाद देता है अन्यथा वह खीझता या दुखी होता है। यही कारण है कि सुदामा ने कभी श्रीकृष्ण की दया का सागर कहा तो कभी उन पर खीझ उठा। क्योंकि उसके दुख से दुखी होकर जब कृष्ण रो पड़े तो वे उसे दया के सागर प्रतीत हुए लेकिन विदाई के समय जब उन्होंनं कोई मदद न की तो सुदामा खीझ उठा।