Question
निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
आलम आरा फिल्म ‘अरेबियन नाइट्स’ जैसी फैंटेसी थी। फिल्म ने हिंदी-उर्दू के मेलवाली ‘हिंदुस्तानी’ भाषा को लोकप्रिय बनाया। इसमें गीत, संगीत तथा नृत्य के अनोखे संयोजन थे। फिल्म की नायिका जुबैदा थीं। नायक थे विट्ठल।
‘आलम आग’ फिल्म कैसी थी?
-
हास्य-व्यंग्य की
-
विचारात्मक
-
‘अरेबियन नाइटस’ जैसी मौज-मस्ती की
-
करतब दिखाने वाली
Solution
C.
‘अरेबियन नाइटस’ जैसी मौज-मस्ती की