Question
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
किस ओर चले? यह मत पूछो,
चलना है, बस इसलिए चले,
जग से उसका कुछ लिए चले,
जग को अपना कुछ दिए चले,
दो बात कही. दो बात सुनी;
कुछ हँसे और फिर कुछ रोए।
छककर सुख-दुख के पघूँटोंको
हम एक भाव सै पिए चले।
संसार के लोगों से मिलकर वे कुछ हँसते और कुछ रोते हैं ऐसा कवि ने क्यों कहा?
-
हँसना सुख का व रोना दुख का प्रतीक है।
-
जब वे अपने भाई-बांधवों से मिलकर सुख की बातें करते हैं तो हँसते हैं और जब दुख की बातें करते है तो रोते हैं।
-
कभी बहुत खुश होते हैं कभी रो पड़ते हैं।
-
उपर्युक्त सभी।
हँसना सुख का व रोना दुख का प्रतीक है।
Solution
B.
जब वे अपने भाई-बांधवों से मिलकर सुख की बातें करते हैं तो हँसते हैं और जब दुख की बातें करते है तो रोते हैं।