Question
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
किस ओर चले? यह मत पूछो,
चलना है, बस इसलिए चले,
जग से उसका कुछ लिए चले,
जग को अपना कुछ दिए चले,
दो बात कही. दो बात सुनी;
कुछ हँसे और फिर कुछ रोए।
छककर सुख-दुख के घूँटों को
हम एक भाव सै पिए चले।
वे संसार से कैसा सबंध रखते हैं?
-
समान भाव का
-
मैत्री भाव का
-
ईर्ष्या भाव का
-
भावुकता से भरा
Solution
A.
समान भाव का