Question
नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
काम तो कई साल से बंद है। मेरी बनाई हुई चूड़ियाँ कोई पूछे तब तो। गाँव-गाँव में काँच का प्रचार हो गया है। वह कुछ देर चुप रहा, फिर बोला, मशीन युग है न यह, लला! आजकल सब काम मशीन से होता है। खेत भी मशीन से जीते जाते हैं और फिर जो सुंदरता काँच की चूड़ियों में होती है. लाख मैं कहां संभव है?
मशीन युग के बारे में बदलू ने क्या विचार प्रकट किए?
-
आजकल सभी काम मशीन से होते हैं।
-
खेत भी मशीन से जोते जाते हैं।
-
मशीन पर बनी काँच की चूड़ियों में लाख की चूडियों से अधिक सुंदरता होती है।
-
उपर्युक्त सभी।
Solution
D.
उपर्युक्त सभी।