Question
नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
मुझसे तो वह घंटों बातें किया करता। कभी मेरी पढाई के बारे में पूछता, कभी मेरे घर के बार में और कभी यों ही शहर के जीवन के बारे में। मैं उससे कहता कि शहर में सब काँच की चूड़ियाँ पहनते हैं तो वह उत्तर देता. “शहर की बात और है, लला! वहां तो सभी कुछ होता है। वहाँ तो औरतें अपने मरद का हाथ पकड़कर सड़कों पर घूमती भी हैं और फिर उनकी कलाइयाँ नाजुक होती हैं न! लाख की चूड़ियाँ पहनें तो माेच न आ जाए।”
कभी-कभी बदलू मेरी अच्छी खासी खातिर भी करता। जिन दिनों उसकी गाय के दूध होता वह सदा मेरे लिए मलाई बचाकर रखता और आम की फसल में तो मैं रोज ही उसके यहाँ से दो-चार आम खा आता। परंतु इन सव बातों के अतिरिक्त जिस कारण वह मुझे अच्छा लगता वह यह था कि लगभग रोज ही वह मेरे लिए एक-दो गोलियाँ बना देता।
लेखक को ‘बदलु काका’ क्यों अच्छा लगता था?
-
क्योंकि वह उसे खूब घुमाता था।
-
क्योंकि वह उसे आम और मलाई खाने को देता था।
-
क्योकि वह उसे लाख की रंगबिरंगी गोलियाँ देता था।
-
क्योंकि वह उसे खूब छाछ पिलाता था।
Solution
C.
क्योकि वह उसे लाख की रंगबिरंगी गोलियाँ देता था।