Question
नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
मुझसे तो वह घंटों बातें किया करता। कभी मेरी पढाई के बारे में पूछता, कभी मेरे घर के बार में और कभी यों ही शहर के जीवन के बारे में। मैं उससे कहता कि शहर में सब काँच की चूड़ियाँ पहनते हैं तो वह उत्तर देता. “शहर की बात और है, लला! वहां तो सभी कुछ होता है। वहाँ तो औरतें अपने मरद का हाथ पकड़कर सड़कों पर घूमती भी हैं और फिर उनकी कलाइयाँ नाजुक होती हैं न! लाख की चूड़ियाँ पहनें तो माेच न आ जाए।”
कभी-कभी बदलू मेरी अच्छी खासी खातिर भी करता। जिन दिनों उसकी गाय के दूध होता वह सदा मेरे लिए मलाई बचाकर रखता और आम की फसल में तो मैं रोज ही उसके यहाँ से दो-चार आम खा आता। परंतु इन सव बातों के अतिरिक्त जिस कारण वह मुझे अच्छा लगता वह यह था कि लगभग रोज ही वह मेरे लिए एक-दो गोलियाँ बना देता।
शहर की औरतों के बारे मैं बदलू ने क्या कहा?
-
वे बिना डर के कहीं भी आने-जाने में संकोच नहीं करती।
-
वे अपने पति का हाथ पकड़कर घूमती हैं, उनकी कलाइयों में तो लाख की चूड़ियाँ पहनने से मोच आ जाती है।
-
वे घर का कोई कामकाज नहीं करती।
-
वे ग्रामीण सभ्यता के बारे में कुछ नहीं जानतीं।
Solution
B.
वे अपने पति का हाथ पकड़कर घूमती हैं, उनकी कलाइयों में तो लाख की चूड़ियाँ पहनने से मोच आ जाती है।