Question
डब फिल्में किसे कहते हैं? कभी-कभी डब फिल्मों में अभिनेता के मुँह खोलने और आवाज में अंतर आ जाता है। इसका कारण क्या हो सकता है?
Solution
जिस फिल्म में अभिनय करने वाले और संवाद बोलने वाले दोनों व्यक्ति अलग-अलग होते हैं। उन्हें डब फिल्में कहते हैं। कभी-कभी डब फिल्मों में अभिनेता के मुंह खोलने और आवाज मे अंतर आ जाता है क्योंकि डब करने वाले व अभिनय करने वाले की बोलने की गति समान नहीं होती व कई बार डब की हुई आवाज और अभिनय करने वाले के चलते होंठ आपसी तालमेल बिठाने में असफल रहते हैं।