कबीर की साखियाँ

Question
CBSEENHN8000789

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
जग में बैरी कोइ नहीं, जो मन सीतल होय।
या आपा को डारि दे, दया करै सब कोय।।

सभी किसी पर दया कब दिखाते हैं?
  • जब कोई किसी के हित की बात करे।
  • जब कोई अहंकार त्यागकर बात करता है।
  • जब कोई प्रेम से बातचीत करे।
  • जब कोई दीन दरिद्र हो।

Solution

B.

जब कोई अहंकार त्यागकर बात करता है।