Question
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आवत गारी एक है, उलटत होइ अनेक।
कह कबीर नहिं उलटिए, वही एक की एक।।
दोहे का संदेश लिखिए।
-
अपशब्द कहना पाप है।
-
अपशब्द कहने से लोग डरने लगते हैं।
-
अपशब्द बढ़ाने नहीं चाहिए।
-
यदि हमें कोई अपशब्द कहे तो हमें मौन रहना चाहिए ताकि अपशब्द की संख्या न बढ़े।
Solution
D.
यदि हमें कोई अपशब्द कहे तो हमें मौन रहना चाहिए ताकि अपशब्द की संख्या न बढ़े।