Question
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
जाति न पूछो साध की, पूछ लीजिए ज्ञान।
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान।।
इस दोहे में कबीर का वास्तविक संदेश क्या है?
-
जातिप्रथा समाप्त करनी चाहिए।
-
साधु या ज्ञानी की जाति न पूछकर उनके ज्ञान को विनम्रतापूर्वक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
-
ज्ञानी से महत्त्वपूर्ण ज्ञान होता है।
-
उपर्युक्त सभी।
Solution
B.
साधु या ज्ञानी की जाति न पूछकर उनके ज्ञान को विनम्रतापूर्वक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।