Question
निम्नलिखित पद्याशं को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
कट नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं!
अभी बा दबा है चिड़िया की
चोंच में तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है!
अभी भी झरती हुई पत्ती
थामने को बैठा है हाथ एक
झरती हुई पत्ती के माध्यम से कवयित्री क्या संदेश देना चाहती है?
-
यदि तुम लक्ष्य पर रास्ता भटक जाओ तो कोई अनुभवी हाथ तुम्हें सहारा जरूर देगा।
-
झरती पत्ती के माध्यम से कवयित्री संदेश देती है कि निरंतर बढ़ते रहो।
-
लक्ष्य पर असफल होने पर कोई सहारा न भी दे तो भी बढ़ते रहो।
-
धैर्यवान बनना चाहिए।
Solution
A.
यदि तुम लक्ष्य पर रास्ता भटक जाओ तो कोई अनुभवी हाथ तुम्हें सहारा जरूर देगा।