यह सबसे कठिन समय नहीं

Question
CBSEENHN8000737

निम्नलिखित पद्याशं को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
कट नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं!
अभी बा दबा है चिड़िया की
चोंच में तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है!
अभी भी झरती हुई पत्ती
थामने को बैठा है हाथ एक
झरती हुई पत्ती के माध्यम से कवयित्री क्या संदेश देना चाहती है?
  • यदि तुम लक्ष्य पर रास्ता भटक जाओ तो कोई अनुभवी हाथ तुम्हें सहारा जरूर देगा।
  • झरती पत्ती के माध्यम से कवयित्री संदेश देती है कि निरंतर बढ़ते रहो।
  • लक्ष्य पर असफल होने पर कोई सहारा न भी दे तो भी बढ़ते रहो।
  • धैर्यवान बनना चाहिए।

Solution

A.

यदि तुम लक्ष्य पर रास्ता भटक जाओ तो कोई अनुभवी हाथ तुम्हें सहारा जरूर देगा।

Some More Questions From यह सबसे कठिन समय नहीं Chapter

‘यह सबसे कठिन समय नहीं’-इस पंक्ति का क्या संदेश है? 

चिड़िया नीड़ क्यों बनाना चाहती है।

‘बचे हुए लोगों की खबर’ बस क्यों लाएगी?

इस कविता में सत्यता व कल्पना के भाग को अलग कीजिए।

यह कविता हमें क्या संदेश देती है

‘यह सबसे कठिन समय नही’ कविता में कवयित्री क्या कहना चाहती हैँ?

सूरज डलने पर किसी की भी प्रतीक्षा कौन करतै है?

बूढ़ी नानी की कहानी का विशेष हिस्सा कौन-सा रहता है?

निम्नलिखित पद्याशं को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
कट नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं!
अभी बा दबा है चिड़िया की
चोंच में तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है!
अभी भी झरती हुई पत्ती
थामने को बैठा है हाथ एक
'नहीं', यह सबसे कठिन समय नहीं’-शब्दों से क्या तात्पर्य हैं?

निम्नलिखित पद्याशं को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
कट नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं!
अभी बा दबा है चिड़िया की
चोंच में तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है!
अभी भी झरती हुई पत्ती
थामने को बैठा है हाथ एक
चिड़िया चोंच में तिनका दबाए उड़ने की तैयारी में क्यों है?