Question
निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
दोषों का पर्दाफ़ाश करना बुरी बात नहीं है। बुराई यह मालूम होती है कि किसी के आचरण के गलत पक्ष को उद्घाटित करके उसमें रस लिया जाता है और दोषोद्घाटन को एकमात्र कर्तव्य मान लिया जाता है। बुराई में रस लेना बुरी बात है, अच्छाई में उतना ही रस लेकर उजागर करना और भी बुरी बात है। सैकड़ों घटनाएँ ऐसी घटती हैं जिन्हें उजागर करने से लोक-चित्त में अच्छाई के प्रति अच्छी भावना जगती है।
लोकचित में अच्छाई के प्रति अच्छी भावना कैसे जागृत की जा सकती हे?
-
अच्छाइयों को उजागर करके
-
लोगों को महापुरुषों के कार्यो की शिक्षा देकर
-
लोगों का सही मार्गदर्शन करके
-
लोगों द्वारा की गई गलतियों को सुधारकर
Solution
A.
अच्छाइयों को उजागर करके