Question
इस देश के कोटि-कोटि दरिद्रजनों की हीन अवस्था को दूर करने के लिए ऐसे अनेक कायदे-कानून बनाए गए हैं जो कृषि, उद्योग, वाणिज्य, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति को अधिक उन्नत और सुचारु वनाने के लक्ष्य से प्रेरित हैं, परंतु जिन लोगों को इन कार्यो में लगना है, उनका मन सब समय पवित्र नहीं होता। प्राय: वे ही लक्ष्य को अभूलजाते हैं और अपनी ही सुख-सुविधा की ओर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं।
‘हीन अवस्था’ शब्द किस सदंर्भ में प्रयुक्त हुआ है?
-
हर ओर से कमजोर।
-
गिरी हुई दशा।
-
शोचनीय आर्थिक अवस्था।
-
सही न सोच पाने की दशा।
Solution
C.
शोचनीय आर्थिक अवस्था।