Sponsor Area

TextBook Solutions for Rajasthan Board of Secondary Education Class 9 Hindi संचयन भाग १ Chapter 5 हामिद खाँ - एस. के पोट्टेकाट

Question 1
CBSEENHN9001149

लेखक का परिचय हामिद खाँ से किन परिस्थितियों में हुआ?

Solution
लेखक भारत में रहते थे। वे तक्षशिला के खंडहर देखने के लिए पाकिस्तानी दोस्तों के साथ गए थे। घूमते-घूमते उन्हें भूख लगी, कुछ न मिलने पर उन्हें गली में एक दुकान दिखाई दी। यह हामिद खाँ की दुकान थी। वहाँ उन्हें खाने के लिए सालन और चपाती मिली। बातचीत करने पर दोनों एक-दूसरे से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। मुसलिम होते हुए भी उसने हिंदू लेखक की मेहमानवाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इन परिस्थितियों में लेखक की मुलाकात हामिद खाँ से हुई।

Sponsor Area