कारतूस

Sponsor Area

Question
CBSEENHN10002643

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
कर्नल कालिंज का खेमा जंगल में क्यों लगा हुआ था?

Solution

कर्नल कांलिज ने वज़ीर अली को गिरफ़्तार करने के लिए जंगल में खेमा लगाये हुए था।

Sponsor Area

Question
CBSEENHN10002644

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
वज़ीर अली से सिपाही क्यों तंग आ चुके थे?

Solution

वज़ीर अली ने कई वर्षों से अंग्रेज़ों की आँख में धूल झोंककर उनकी नाक में दम कर रखा था। इसलिए वे वज़ीर अली से तंग आ चुके थे।

Question
CBSEENHN10002645

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
कर्नल ने सवार पर नज़र रखने के लिए क्यों कहा?

Solution

कर्नल ने सवार पर नज़र रखने इसलिए कहा ताकि वे ये देख सके कि वह किस दिशा की तरफ़ जा रहा है और इससे उन्हें वज़ीर अली के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हो सके।

Question
CBSEENHN10002646

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
सवार ने क्यों कहा कि वज़ीर अली की गिरफ़्तारी बहुत मुश्किल है?

Solution

सवार स्वयं वज़ीर अली था और अब तक उसे कोई पहचान नहीं पाया था साथ ही वह एक जाँबाज और बहादुर था जो की शत्रुओं को ललकार रहा था। इसलिए उसने कहा कि वज़ीर अली की गिरफ़्तारी बहुत मुश्किल है।