Sponsor Area
भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन
मृदा निर्माण के लिए उत्तरदायी दो मुख्य जलवायु कारक कौन-से हैं?
मृदा निर्माण के लिए उत्तरदायी दो मुख्य जलवायु कारक हैं-
1.वर्षा
2.अपक्षयण
भूमि निम्नीकारण के कोई दो कारण लिखिएl
भूमि निम्नीकारण के दो कारण निम्नलिखित है-
1.कृषि भूमि का प्रसार
2.निर्माण सम्बन्धी गतिविधियों का प्रचार
भूमि को महत्वपूर्ण संसाधन क्यों माना जाता है?
भूमि को महत्वपूर्ण संसाधन इसलिए माना जाता है क्योंकि इसका उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए होता है, जैसे कृषि, वानिकी, खनन, सड़को और उद्योगों की स्थापना के लिएl
किन्हीं दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हे सरकार ने पोधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरम्भ किया है
किन्हीं दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हे सरकार ने पोधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरम्भ किया
1.प्रादेशिक और समुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों जैसे समाजिक वानिकी , वनमहोत्सव को प्रोत्साहित किया गयाl
2.एक अंतराष्ट्रीय परिपाटी सी.आई.टी.ई.एस. (द कन्वेंशन ऑन ट्रेड इंटरनेश्नल ट्रेड इन इनडेंजर्ड स्पीशीष आफॅ वाइल्ड फौना एंड फ्लौरा)की स्थापना की गई जिसने प्राणियों और पक्षियों की अनेक जातियों की सूची तैयार कीl इस सूची में दिए गए सभी पक्षियों और प्राणियों के व्यापर करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया हैl
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



