भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन

Sponsor Area

Question
CBSEHHISSH8008255

मृदा निर्माण के लिए उत्तरदायी दो मुख्य जलवायु कारक कौन-से हैं?

Solution

मृदा निर्माण के लिए उत्तरदायी दो मुख्य जलवायु कारक हैं-

1.वर्षा

2.अपक्षयण

Sponsor Area

Question
CBSEHHISSH8008256

भूमि निम्नीकारण के कोई दो कारण लिखिएl

Solution

भूमि निम्नीकारण के दो कारण निम्नलिखित है-
1.कृषि भूमि का प्रसार
2.निर्माण सम्बन्धी गतिविधियों का प्रचार

Question
CBSEHHISSH8008257

भूमि को महत्वपूर्ण संसाधन क्यों माना जाता है?

Solution

भूमि को महत्वपूर्ण संसाधन इसलिए माना जाता है क्योंकि इसका उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए होता है, जैसे कृषि, वानिकी, खनन, सड़को और उद्योगों की स्थापना के लिएl

Question
CBSEHHISSH8008258

किन्हीं दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हे सरकार ने पोधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरम्भ किया है

Solution

किन्हीं दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हे सरकार ने पोधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरम्भ किया 
1.प्रादेशिक और समुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों जैसे समाजिक वानिकी , वनमहोत्सव को प्रोत्साहित किया गयाl

2.एक अंतराष्ट्रीय परिपाटी सी.आई.टी.ई.एस. (द कन्वेंशन ऑन ट्रेड इंटरनेश्‍नल ट्रेड इन इनडेंजर्ड स्पीशीष आफॅ वाइल्ड फौना एंड फ्लौरा)की स्थापना की गई जिसने प्राणियों और पक्षियों की अनेक जातियों की सूची तैयार कीl इस सूची में दिए गए सभी पक्षियों और प्राणियों के व्यापर करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया हैl