Sponsor Area

खेलों में योजना

Question
CBSEHHIPEH12036823

योजना से क्या समझते है?
या
योजना का अर्थ बताइए?

Solution

यह एक पूर्णनिर्धारित प्रक्रिया है जिसमें कार्य के प्रबन्धन, कार्य के संचालन, कार्य के विभाजन तथा कार्य के निरक्षण (Supervision) की जानकारी विस्तार से मिलती है।

Question
CBSEHHIPEH12036824

बाई से आप क्या समझते है?

Solution

नॉक आउट टूर्नामेंटस में जब कुल टीमों की संख्या 2 की पावर अर्थात् (2, 4, 6, 8, 16, 32, 64..) आदि न हो तो बाई दी जाती है। जिस टीम को बाई मिलती है वह टीम पहले चक्र (Round) में न खेल कर सीधे दूसरे चक्र (Round) में खेलती है।

Question
CBSEHHIPEH12036825

सीडिंग से आप क्या समझते है?

Solution

नॉक आउट टूर्नामेटम में सीडिंग के माध्यम से किसी भी टीम को सीधे किसी भी चक्र (Round) में प्रवेश करवाया जा सकता है। फाईनल चक्र को छोड़ कर सीडिंग हमेशा 2 की पॉवर में दी जाती है अर्थात् सीडिंग हमेशा या तो 2 टीम को अथवा 4 को अथवा 8 को अथवा 16 को अथवा 32 अथवा 64 टीमो को दी जा सकती है।

Question
CBSEHHIPEH12036826

लीग टूर्नामेंटस से आप क्या समझते है?

Solution

ये वे टूर्नामेंटस है जिनमें टूर्नामेंटस में आयी सभी टीमे आपस में मैच खेलती है। इन टूर्नामेंटस में टीम हारने के बाद भी टूर्नामेंट में बनी रहती है तथा टूर्नामेंट का विजेता तथा उपविजेता सभी खेले गए मैचो के परिणाम के आधार पर चुना जाता है।