चुनाव और प्रतिनिधित्व

Sponsor Area

Question
CBSEHHIPOH11021762

निम्नलिखित में कौन प्रत्यक्ष लोकतंत्र के सबसे नजदीक बैठता है ?

  • परिवार की बैठक में होने वाली चर्चा

  • कक्षा-संचालक (क्लास-मॉनीटर) का चुनाव

  • किसी राजनीतिक दल द्वारा अपने उम्मीदवार का चयन

  • मीडिया द्वारा करवाये गये जनमत संग्रह

Solution

A.

परिवार की बैठक में होने वाली चर्चा

Sponsor Area

Question
CBSEHHIPOH11021763

इनमें कौन सा कार्य चुनाव आयोग नहीं करता ?

  • मतदाता सूची तैयार करना

  • उम्मीदवारों का नामांकन

  • मतदान-केंद्रों की स्थापना

  • आचार संहिता लागू करना

  • आचार संहिता लागू करना

Solution

E.

पंचायत के चुनावों का पर्यवेक्षण

Question
CBSEHHIPOH11021764

निम्नलिखित में कौन सी बात राज्य सभा और लोक सभा के सदस्यों के चुनाव की प्रणाली में समान है ?

  • 18 वर्ष से ज्यादा की उम्र का हर नागरिक मतदान करने के योग्य है।

  • विभिन्न प्रत्याशियों के बारे में मतदाता अपनी पसंद को वरीयता क्रम में रख सकता है।

  • प्रत्येक मत का समान मूल्य होता है।

  • विजयी उम्मीदवार को आधे से अधिक मत प्राप्त होने चाहिए।

Solution

C.

प्रत्येक मत का समान मूल्य होता है।

Question
CBSEHHIPOH11021765

फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट प्रणाली में वही प्रत्याशी विजेता घोषित किया जाता है जो -

  • सर्वाधिक संख्या में मत अर्जित करता है।

  • देश में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले दल का सदस्य हो।

  • चुनाव क्षेत्र के अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा मत हासिल करता है।

  • 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करके प्रथम स्थान पर आता है।

Solution

C.

चुनाव क्षेत्र के अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा मत हासिल करता है।