Sponsor Area
विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
चुम्बक के निकट लाने पर दिक्सूचक की सुई विक्षेपित क्यों हो जाती है?
जब एक छड़ चुम्बक दिक्सूचक के समीप लाया जाता है तो दिक्सूचक सुई विक्षेपित होती है। चुम्बक का चुंबकीय क्षेत्र दिक्सूचक के उत्तरी व दक्षिणी ध्रुवों पर बराबर व विपरीत बल लगता है। यह दोनों मिलकर युगल बल बनते हैं जो दिक्सूचक की सुई को विक्षेपित करते हैं।
किसी छड़ चुम्बक के चारों ओर की चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं खींचिए।
चित्र: छड़ चुम्बक के चारों ओर की चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं।
चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के गुणों की सूची बनाइए।
चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के गुण:
(i) ये रेखाएं बंद वक्र रेखाएं होती हैं जो उत्तरी ध्रुव से उत्पन्न होती हैं और दक्षिणी ध्रुव तक जाती हैं, जो चुम्बक के भीतर से होती हुईं फिर उत्तरी ध्रुव की ओर जाती हैं।
(ii) चुम्बकीय रेखाएं कभी एक दूसरे को प्रतिच्छेद नहीं करती।
(iii) चुम्बकीय रेखाएं चुम्बकीय क्षेत्र की मज़बूती को दर्शाती हैं। जहाँ चुम्बकीय क्षेत्र की रेखाएं अपेक्षाकृत अधिक निकट होती हैं वहां चुम्बकीय बल अधिक होता है।
(iv) क्षेत्रीय रेखाएं लम्बाई में संकुचित होती हैं और चुम्बक के पार्श्वबद्ध विस्तारित होती हैं।
दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं एक दुसरे को प्रतिच्छेद क्यों नहीं करतीं?
दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं कभी एक दुसरे को प्रतिच्छेद नहीं करतीं। यदि वे कभी एक दुसरे को प्रतिच्छेद करेंगी तो प्रतिच्छेद के बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दो दिशाएं हो जाएंगी जो कि असंभव है।
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



