Sponsor Area
विदुयत
विद्युत परिपथ का क्या अर्थ है?
किसी विद्युत धारा के सतत पथ को विद्युत परिपथ कहते हैं।
विद्युत् धारा के मात्रक की परिभाषा लिखिए
विद्युत् धारा का S.I. मात्रक एम्पेयर (A) है एक एम्पेयर विद्युत् धारा की रचना प्रति सेकंड एक कूलॉम आवेश के प्रवाह से होती है अर्थात
1A = 1 Cs–1
एक कूलॉम आवेश की रचना करने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या परिकलित कीजिए
एक इलेक्ट्रॉन पर विद्युत् आवेश होता है ,e = 1.6 x 10–19 C
कुल आवेश, Q = 1 C
तो एक कूलॉम में इलेक्ट्रॉन होंगे-
उस युक्ति का नाम लिखिए जो किसी चालक के सिरों पर विभवांतर बनाए रखने में सहायता करती है।
बैटरी वह उपकरण है जो किसी चालक के सिरों पर विभवांतर बनाए रखने में सहायता करती है।
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



