रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण

Sponsor Area

Question
CBSEHHISCH10014964

वायु में जलने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?

Solution

यदि मैग्नीशियम रिबन नम वायु के संपर्क में रहता है तो उस पर सफेद रंग की मैग्नीशियम ऑक्साइड की पर्त जम जाती है, यह पर्त मैग्नीशियम के जलने में अवरोध पैदा करती है। इसलिए मैग्नीशियम रिबन को पहले रेगमार से साफ़ किया जाता है।

Sponsor Area

Question
CBSEHHISCH10014965

निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें-

(i) हाइड्रोजन + कलोरीन → हाइड्रोजन क्लोराइड

(ii) बेरियम क्लोराइड + एलुमीनियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + एलुमीनियम क्लोराइड

(iii)सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाइड्रोजन

Solution

(i)    H2 + Cl2 → HCl
       H2 + Cl2 → 2HCl

(ii)    BaCl2 + Al2(SO4)3 → BaSO4 + AlCl3
        3BaCl2 + (Al2  SO4)3 →3BaSO4 + 2AlCl3


(iii)    Na + H2O →  NaOH + H2
         2Na + 2H2O → 2NaOH + H2

Question
CBSEHHISCH10014966

निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें-

(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट का विलियन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलियन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।

(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलियन ( जल ) में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलियन ( जल ) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलियन तथा जल बनाते हैं।

Solution

(i) BaCl(aq) + Na2SO(aq) → BaSO(s) + 2NaCl (aq)
(ii) NaOH (aq) + HCl (aq) → NaCl(aq) + H2O (l)

Question
CBSEHHISCH10014967

किसी पदार्थ ‘X’ के विलियन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता हैl

(i) पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखेंl

(ii) ऊपर (i) मैं लिखे पदार्थ ‘X’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखेंl

Solution

(i) ‘X’ का नाम है- बिना बुझा हुआ चुना अर्थात कैल्शियम ऑक्साइड, CaO


(ii) कैल्शियम ऑक्साइड पानी के साथ अभिक्रिया करके कैल्शियम हाइड्रोक्साइड ( बुझा हुआ चुना ) बनाता हैl
  CaO (s)+ H2O (l) → Ca(OH)2 (aq)
कैल्शियम ऑक्साइड ( बिना बुझा हुआ चुना ) + पानी → कैल्शियम हाइड्रोक्साइड ( बुझा हुआ चुना )