Sponsor Area

मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार

Question
CBSEHHISCH10015219

नेत्र की समंजन क्षमता से क्या अभिप्राय है?

Solution

नेत्र के लेंस की क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है समंजन कहलाती है इसी के कारण नेत्र अल्पतम दूरी और दूर बिंदु को नियोजित कर पाता है सामान्य अवस्था में नेत्र की समंजन क्षमता डायोपेटर होती है।

Question
CBSEHHISCH10015220

निकट दृष्टि दोष का कोई व्यक्ति 1.2 मीटर से अधिक दूरी पर रखी वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता इस  दोष को दूर करने के लिए प्रयुक्त संशोधन लेंस किस प्रकार का होना चाहिए?

Solution

अवतल लेंस या विचलन लेंस का इस्तेमाल निकट दृष्टि दोष  को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Question
CBSEHHISCH10015221

मानव नेत्र की सामान्य दृष्टि के लिए दूर बिंदु तथा निकट बिंदु नेत्र से कितनी दूरी पर होते हैं?

Solution

किसी वस्तु को आराम से सुस्पष्ट देखने के लिए वस्तु को  नेत्रों से कम से कम 25 सेंटीमीटर दूर रखना होगा एक सामान्य नेत्र  25 सेंटीमीटर से अनंत दूरी तक सभी वस्तुओं को सुस्पष्ट  सकती हैं।

Question
CBSEHHISCH10015222

अंतिम पंक्ति में बैठे किसी विद्यार्थी को श्यामपट्ट पढ़ने में कठिनाई होती है वह विद्यार्थी किस दृष्टि दोष से पीड़ित है उसे किस प्रकार संशोधित किया जा सकता?

Solution

विद्यार्थी निकट दृष्टि रोग मायोपिया से पीड़ित है उसे उपयुक्त अवतल लेंस का उपयोग करके संशोधित किया जा सकता है।