प्रकाश - परावर्तन तथा अपवर्तन

Sponsor Area

Question
CBSEHHISCH10015188

अवतल दर्पण के मुख्य फोकस की परिभाषा लिखिए।

Solution

अवतल दर्पण का मुख्य फोकस मुख्य अक्ष पर वह बिंदु होता है जहाँ पर मुख्य अक्ष के समानांतर आने वाली प्रकाश की किरणें परावर्तन के बाद मिलती हैं।

Sponsor Area

Question
CBSEHHISCH10015189

एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है। इसकी फोकस दूरी क्या होगी?

Solution

R = 20cm,  f = ?
straight R space equals space 2 straight f space rightwards double arrow space straight R over 2 space equals space straight f
फ ो कस space द ू र ी comma space straight f space equals space 20 over 2 space equals space 10 cm

Question
CBSEHHISCH10015190

उस दर्पण का नाम बताइए जो बिंब का सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बना सके।

Solution

अवतल दर्पण।

Question
CBSEHHISCH10015191

हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च-दृश्य दर्पण के रूप में वरीयता क्यों देते हैं?

Solution

उत्तल दर्पणों कोण वाहनों के पश्च-दृश्य दर्पण के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि:
(i) इसमें प्रतिबिंब सदैव सीधा बनता है।
(ii) बना प्रतिबिंब सदैव आकार में छोटा होता है।
(iii) यह पश्च-दृश्य के बहुत बड़े भाग को दिखा पाता है।