दो घनों, जिनमें से प्रत्येक का आयतन 64 cm3 है, के सलंग्न फलकों को मिलाकर एक ठोस बनाया जाता है। इससे प्राप्त घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
माना दिए गए प्रत्येक घन की भुजा = a cm
प्रश्नानुसार,
दिए गए प्रत्येक घन का आयतन = 64 cm3




अब दो घनों को मिलाकर रखने से बने घनाभ के लिए
लंबाई(l) = (4+4)cm = 8 cm
चौड़ाई (b) = 4 cm
ऊँचाई (h) = 4 cm
∴ घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2 (lb + bh + hl)
= 2(8 x 4 + 4 x 4 + 4 x 8)cm2
= 2(32+16+32)cm2
= 2 x 80 cm2 = 160 cm2