ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो-
(i) कमरे के ताप पर द्रव होती हैl
(ii) चाकू से आसानी से काटा ज सकता हैl
(iii) ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती हैl
(iv) ऊष्मा की कुचालक होती हैl
(i) पारा
(ii) सोडियम
(iii) चाँदी
(iv) सीसा ( लेड )
Sponsor Area
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो-
(i) कमरे के ताप पर द्रव होती हैl
(ii) चाकू से आसानी से काटा ज सकता हैl
(iii) ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती हैl
(iv) ऊष्मा की कुचालक होती हैl
(i) पारा
(ii) सोडियम
(iii) चाँदी
(iv) सीसा ( लेड )
Sponsor Area
आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइएl
आघातवर्ध्य- धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उन्हें पीट कर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता हैl सोना और चाँदी सबसे ज्यादा आघातवर्ध्य धातुएँ हैंl
तन्य- धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उनके लंबे और पतले तार बनाए जाते हैंl
सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है?
सोडियम सक्रिय धातु है जो वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके सोडियम ऑक्साइड बनाती हैl यह पानी के साथ क्रिया करके सोडियम हाइड्रोक्साइड तथा हाइड्रोजन उतपन्न करती हैl वायु में खुला छोड़ देने पर यह आग पकड़ लेती हैl इसलिए बहुत सक्रिय धातु होने के कारण इसे मिट्टी के तेल में डुबो कर सुरक्षित रखते हैंl
इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए
(i) भाप के साथ आयरन
(ii) जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम
(i) 3Fe (s) + 4H2O (g) Fe3O4 + 4H2
(ii) Ca (s) + 2H2O (l) → Ca (OH)2 +H2
Sponsor Area
Mock Test Series