धातु एवं अधातु

Sponsor Area

Question
CBSEHHISCH10015026

ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो-

(i) कमरे के ताप पर द्रव होती हैl

(ii) चाकू से आसानी से काटा ज सकता हैl

(iii) ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती हैl

(iv) ऊष्मा की कुचालक होती हैl

Solution

(i) पारा
(ii) सोडियम
(iii) चाँदी
(iv) सीसा ( लेड )

Sponsor Area

Question
CBSEHHISCH10015027

आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइएl

Solution

आघातवर्ध्य- धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उन्हें पीट कर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता हैl सोना और चाँदी सबसे ज्यादा आघातवर्ध्य धातुएँ हैंl
तन्य- धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उनके लंबे और पतले तार बनाए जाते हैंl

Question
CBSEHHISCH10015028

सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है?

Solution

सोडियम सक्रिय धातु है जो वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके सोडियम ऑक्साइड बनाती हैl यह पानी के साथ क्रिया करके सोडियम हाइड्रोक्साइड तथा हाइड्रोजन उतपन्न करती हैl वायु में खुला छोड़ देने पर यह आग पकड़ लेती हैl इसलिए बहुत सक्रिय धातु होने के कारण इसे मिट्टी के तेल में डुबो कर सुरक्षित रखते हैंl

Question
CBSEHHISCH10015029

इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए

(i) भाप के साथ आयरन

(ii) जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम

Solution

(i) 3Fe (s) + 4H2O (g) rightwards harpoon over leftwards harpoon Fe3O4 + 4H2 upwards arrow
(ii) Ca (s) + 2H2O (l) → Ca (OH)2 +H2 upwards arrow