चिड़िया और चुरुंगुन

Sponsor Area

Question
CBSEENHN7000441

(क) चुरुंगुन अपने ‘उड़ने’ के बारे में बार-बार अपनी माँ से क्यों पूछता है?

(ख) चुरुंगुन को कौन-कौन सी चीज़ें अच्छी लगती हैं?

(ग) चुरुंगुन अभी-अभी अपने घोंसले से निकला है। फिर भी वह पूरी दुनिया के बारे में जानना चाहता है। तुम किन चीज़ों के बारे में जानना चाहते हो?

Solution

(क) चुरुंगुन अपने ‘उड़ने’ के बारे में माँ से इसलिए पूछता है ताकि माँ उसे बता सके कि क्या वह उड़ने के लायक हो गया है। माँ ही उसे बता सकती है कि अभी वह पेड़ से बाहर जा सकता है या नहीं। अपनी माँ की आज्ञा लेकर ही, वह जाना चाहता है।

(ख) चुरुंगुन को डालों-पत्तों पर घूमना, पत्ते का हिलमिल कर हिलना, कलियों और फूलों को देखना, कच्चे-पक्के फल खाना, अपने साथियों के साथ खेलना, सभी वृक्षों पर आना-जाना, धरती की ओर जाना तथा नीला गगन देखना अच्छा लगता है।

(ग) मुझे अपने आसपास दिखने वाली चीजों के विषय में जानना अच्छा लगता है। जब भी मैं बस, कार, मेट्रो आदि में घूमने जाता हूँ, तो विभिन्न स्थानों को देखकर माता-पिता से उसके बारे में प्रश्न करता हूँ। उनसे मुझे बहुत सी रौचक जानकारियाँ प्राप्त होती हैं, जोकि मुझे बहुत अच्छी लगती है।

Sponsor Area

Question
CBSEENHN7000442

wiredfaculty.com

(क) डाली से डाली पर पहुँचा,

देखी कलियाँ देखे फूल।

(ख) खाने-गाने के सब साथी,

देख रहे हैं मेरी बाट।

(ग) कच्चे-पक्के फल पहचाने,

खाए और गिराए काट।

(घ) उस तरु से इस तरु पर आता,

जाता हूँ धरती की ओर।

Solution

(क) चुरुंगुन पेड़ की एक डाली से दूसरी डाली पर गया। उसने डाली पर लगी कलियाँ और फूल देखे।

(ख) चुरुंगुन के साथ खाने और खेलने वाले सभी साथी, उसका इंतजार कर रहे हैं।

(ग) चुरुंगुन ने कच्चे और पक्के फलों में अंतर करना सीख लिया है और वह सब पहचानने लगा है। उसने उनमें से कुछ को खाया है और कुछ को काटकर गिरा भी दिया है।

(घ) चुरुंगुन एक वृक्ष से दूसरे वृक्ष पर आता-जाता रहता है। वह धरती की ओर भी जाने लगा है।

Question
CBSEENHN7000443

एकवचन

बहुवचन

घोंसला

घोंसले, घोंसलो

डाल

 

बात

 

कली

 

फूल

 

फल

 

साथी

 

तरु

 

दाना

 

डैना

 

Solution

एकवचन

बहुवचन

घोंसला

घोंसले, घोंसलो

डाल

डालें, डालों

बात

बातें, बातों

कली

कलियाँ, कलियों

फूल

फूलों

फल

फलों

साथी

साथियों

तरु

तरुओं

दाना

दानें

डैना

डैने

Question
CBSEENHN7000444

नीचे कुछ चीज़ों के नाम लिखे हैं। चुरुंगुन ने पहले किसे देखा? क्रम से लगाओ।

wiredfaculty.com

Solution

डाल, पात, कलियाँ, फूल, फुनगी, फल, साथी, तरु, धरती, दाना, गगन