योजना से क्या समझते है?
या
योजना का अर्थ बताइए?
यह एक पूर्णनिर्धारित प्रक्रिया है जिसमें कार्य के प्रबन्धन, कार्य के संचालन, कार्य के विभाजन तथा कार्य के निरक्षण (Supervision) की जानकारी विस्तार से मिलती है।
Sponsor Area
योजना से क्या समझते है?
या
योजना का अर्थ बताइए?
यह एक पूर्णनिर्धारित प्रक्रिया है जिसमें कार्य के प्रबन्धन, कार्य के संचालन, कार्य के विभाजन तथा कार्य के निरक्षण (Supervision) की जानकारी विस्तार से मिलती है।
Sponsor Area
बाई से आप क्या समझते है?
नॉक आउट टूर्नामेंटस में जब कुल टीमों की संख्या 2 की पावर अर्थात् (2, 4, 6, 8, 16, 32, 64..) आदि न हो तो बाई दी जाती है। जिस टीम को बाई मिलती है वह टीम पहले चक्र (Round) में न खेल कर सीधे दूसरे चक्र (Round) में खेलती है।
सीडिंग से आप क्या समझते है?
नॉक आउट टूर्नामेटम में सीडिंग के माध्यम से किसी भी टीम को सीधे किसी भी चक्र (Round) में प्रवेश करवाया जा सकता है। फाईनल चक्र को छोड़ कर सीडिंग हमेशा 2 की पॉवर में दी जाती है अर्थात् सीडिंग हमेशा या तो 2 टीम को अथवा 4 को अथवा 8 को अथवा 16 को अथवा 32 अथवा 64 टीमो को दी जा सकती है।
लीग टूर्नामेंटस से आप क्या समझते है?
ये वे टूर्नामेंटस है जिनमें टूर्नामेंटस में आयी सभी टीमे आपस में मैच खेलती है। इन टूर्नामेंटस में टीम हारने के बाद भी टूर्नामेंट में बनी रहती है तथा टूर्नामेंट का विजेता तथा उपविजेता सभी खेले गए मैचो के परिणाम के आधार पर चुना जाता है।
Sponsor Area
Mock Test Series