Sponsor Area

बड़े भाई साहब

Question
CBSEENHN10002454

कथा नायक की रुचि किन कार्यों में थी? 

Solution

कथा नायक की रूचि खेल कूद, कँकरियाँ उछालने, मैदानों की सुखद हरियाली, कनकौए उड़ाने, गप्पबाजी करने, कागज़ की तितलियाँ बनाने, उछलकूद करने, चार दीवारी पर चढ़कर ऊपर-नीचे कूदने, फाटक पर सवार होकर उसे मोटर कार बना कर मस्ती करने में थी।

Question
CBSEENHN10002455

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?

Solution

बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल पूछते थे कि - 'अब तक कहाँ थे'?

Question
CBSEENHN10002456

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया?

Solution

दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में यह परिवर्तन आया कि वह पहले की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही स्वच्छंद और मनमानी करनेवाला बन गया था। उसने ज्यादा समय मौज-मस्ती में व्यतीत करना शुरू कर दिया। उसे लगने लगा की वह पढ़े  ना पढ़े अच्छे नम्बरों से पास हो जाएगा। उसे कनकौए उड़ाने का नया शौक पैदा हो गया।

Question
CBSEENHN10002457

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
बड़े भाई साहब छोटे भाई से उम्र में कितने बड़े थे और वे कौन-सी कक्षा में पढ़ते थे?

Solution

बड़े भाई साहब छोटे भाई से पाँच साल बड़े थे और वे छोटे भाई से चार दर्जे आगे अर्थात् नौवीं कक्षा में थे और छोटा भाई पाँचवीं कक्षा में था।