Sponsor Area

गिरगिट

Question
CBSEENHN10002567

निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिये-
काठगोदाम के पास भीड़ क्यों इकट्ठी हो गई थी?

Solution

ख्यूक्रिन नामक एक सुनार को कुत्ते ने काट लिया। उसने गिरते-पड़ते कुत्ते की टांग को पकड़ा और चीखा 'मत जाने दो' उसके चीखने की आवाज़ सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गई

Question
CBSEENHN10002568

निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिये-
उँगली ठीक न होने की स्थिति में ख्यूक्रिन का नुकसान क्यों होता?

Solution

ख्यूक्रिन पेशे से सुनार था इसलिए उसका काम भी पेचीदा था यदि उसकी उँगली ठीक न होती तो वह काम नहीं कर पाता। अत: उँगली ठीक न होने की स्थिति में ख्यूक्रिन का नुकसान होता। 

Question
CBSEENHN10002569

निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिये-
कुत्ता क्यों किकिया रहा था?

Solution

कुत्ते के काटने पर ख्यूक्रिन ने उसकी टांग पकड़ ली थी और उसे वह घसीट रहा था इसलिए कुत्ता किकिया रहा था।

Question
CBSEENHN10002570

निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिये-
बाज़ार के चौराहे पर खामोशी क्यों थी?

Solution

बाजार के चौराहे पर ख़ामोशी इसलिए थी क्योंकि उस रास्ते एक भ्रष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव गुजर रहा था जो की जबरन वसूली करने के लिए प्रसिद्ध था। साथ ही उस समय खरीदारों की कमी के कारण भी बाज़ार के चौराहे पर ख़ामोशी थी।