प्रेमचंद के फटे जूते

  • Question 1
    CBSEENHN9001288

    हरिशंकर परसाई ने प्रेमचंद का जो शब्दचित्र हमारे सामने प्रस्तुत किया है उससे प्रेमचंद के व्यक्तित्व की कौन-कौन सी विशेषताएँ उभरकर आती हैं?

     

    Solution

    प्रेमचंद के व्यक्तित्व की निम्नलिखित विशेषताएँ -
    1. प्रेमचंद के विचार बहुत ही उच्च थे वे सामाजिक बुराइयों से दूर रहे।
    2. प्रेमचंद एक स्वाभिमानी व्यक्ति थे।
    3. प्रेमचंद को समझौता करना मंजूर न था।
    4. प्रेमचंद बहुत ही सीधा-सादा जीवन जीते थे वे गांधी जी की तरह सादा जीवन जीते थे।
    5. वे हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करते थे।

    Question 2
    CBSEENHN9001289

    सही कथन के सामने (✓) का निशान लगाइए अथवा सही उत्तर लिखिए: 
    (क) बाएँ पाँव का जूता ठीक है मगर दाहिने जूते में बड़ा छेद हो गया है जिसमें से अँगुली बाहर निकल आई है।
    (ख) लोग तो इत्र चुपड़कर फोटो खिंचाते हैं जिससे फोटो में खुशबू आ जाए।
    (ग) तुम्हारी यह व्यंग्य मुसकान मेरे हौसले बढ़ाती है।
    (घ) जिसे तुम घृणित समझते हो, उसकी तरफ अँगूठे से इशारा करते हो ?





    Solution

    लोग तो इत्र चुपड़कर फोटो खिंचाते हैं जिससे फोटो में खुशबू आ जाए। (✓)

    Question 3
    CBSEENHN9001290

    नीचे दी गई पंक्तियों में निहित व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए -
    जूता हमेशा टोपी से कीमती रहा है। अब तो जूते की कीमत और बढ़ गई है और एक जूते पर पचीसों टोपियाँ न्योछावर होती हैं।

    Solution

    व्यंग्य-यहाँ पर जूते का आशय समृद्धि से है तथा टोपी मान, मर्यादा तथा इज्जत का प्रतीक है। वैसे तो इज्जत का महत्त्व सम्पत्ति से अधिक हैं। परन्तु आज  समाज के समृद्ध एवं प्रतिष्ठित लोग अपने सामर्थ्य के बल अनेक टोपियाँ (सम्मानित एवं गुणी व्यक्तियों) को अपने जूते पर झुकने को विवश कर देते हैं।

    Question 4
    CBSEENHN9001291

    नीचे दी गई पंक्तियों में निहित व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए -
    तुम परदे का महत्व नहीं जानते, हम पर्दे पर कुर्बान हो रहे हैं।

    Solution

    यहाँ परदे का सम्बन्ध इज़्जत से है। जहाँ कुछ लोग इज़्ज़त को अपना सर्वस्व मानते हैं तथा उस पर अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार रहते हैं, वहीं दूसरी ओर समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए इज़्ज़त महत्वहीन है।

    Sponsor Area

    Mock Test Series

    Sponsor Area

    NCERT Book Store

    NCERT Sample Papers

    Entrance Exams Preparation