Sponsor Area
गिरगिट
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिये-
काठगोदाम के पास भीड़ क्यों इकट्ठी हो गई थी?
ख्यूक्रिन नामक एक सुनार को कुत्ते ने काट लिया। उसने गिरते-पड़ते कुत्ते की टांग को पकड़ा और चीखा 'मत जाने दो' उसके चीखने की आवाज़ सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गई
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिये-
उँगली ठीक न होने की स्थिति में ख्यूक्रिन का नुकसान क्यों होता?
ख्यूक्रिन पेशे से सुनार था इसलिए उसका काम भी पेचीदा था यदि उसकी उँगली ठीक न होती तो वह काम नहीं कर पाता। अत: उँगली ठीक न होने की स्थिति में ख्यूक्रिन का नुकसान होता।
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिये-
कुत्ता क्यों किकिया रहा था?
कुत्ते के काटने पर ख्यूक्रिन ने उसकी टांग पकड़ ली थी और उसे वह घसीट रहा था इसलिए कुत्ता किकिया रहा था।
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिये-
बाज़ार के चौराहे पर खामोशी क्यों थी?
बाजार के चौराहे पर ख़ामोशी इसलिए थी क्योंकि उस रास्ते एक भ्रष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव गुजर रहा था जो की जबरन वसूली करने के लिए प्रसिद्ध था। साथ ही उस समय खरीदारों की कमी के कारण भी बाज़ार के चौराहे पर ख़ामोशी थी।
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



